मप्र के जलस्रोतों पर पूर्वजों को विदाई देने वाले श्रद्घालुओं की भीड़
भोपाल, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के विभिन्न जलस्रोतों पर पितृपक्ष की अमावस्या पर विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है और श्रद्धालु पितरों को विदाई देकर सुख समृद्घि की कामना कर रहे हैं। पितृपक्ष की अमावस्या पर सोमवार सुबह से नर्मदा नदी, बेतवा नदी, क्षिप्रा सहित अन्य नदियों और जलस्रोतों पर श्रद्घालुओं की भारी भीड़ है। जल के बीच खड़े होकर श्रद्घालु जहां अपने पूर्वजों को विदा कर रहे है। वहीं देवालयों में पूजा अर्चना कर गरीबों को दान भी दे रहे हैं।
राजधानी के बड़े तालाब और अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्घालुओं को पूरे विधि-विधान से पूजन कराया जा रहा है और पूर्वजों को विदाई दी जा रही है। साथ ही जलस्रोतों के करीब स्थित देवालयों में पूजन हो रहा है।
राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थल महाकालेश्वर ओरछा, भोजपुर, मैहर आदि स्थित मंदिरों में भी देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्घालु पूजा अर्चना कर रहे हैं और गरीबों को दान भी दे रहे हैं।