Uttarakhand Investors Summit-2018 : बेहतर फिल्म नीति के कारण उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद
उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट के दूसरे सत्र में आयोजित फिल्म एवं शूटिंग सत्र में केन्द्रीय फिल्म और प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी शामिल हुए।
प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने कहा,” उत्तराखंड राज्य में फिल्म उद्योग को विकसित करने के लिए राज्य में बेहतर फिल्म नीति बनाने के साथ ही फिल्म निर्माताओं,सरकार,निजी निवेशकों व स्थानीय लोगों को मिलकर काम करना होगा, उत्तराखंड में पहले ही कई फिल्मों की शूटिंग हुई है,यहां की लोक संस्कृति,भाषा,लोक नृत्य ,लोक गीत,के साथ ही यहॉ का प्राकृतिक सोन्दर्य आपने आप में एक अलग पहचान रखता है।”
” बीते वर्षों से राज्य सरकार ने फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल की जा रही है, इस क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा दिए जाने के लिए राज्य सरकार को एक बेहतर फिल्म निर्माण नीति बनाने के साथ ही फिल्म निर्माताओं को फिल्म नीति की समस्त प्रकियाओं की जानकारी के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना होगा।” सून जोशी ने आगे कहा ।
सत्र में मौजूद उत्तराखंड राज्य के मंत्री परिवहन, समाज कल्याण यशपाल आर्य ने कहा,” राज्य सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर अनूकूल वातावरण दिए जाने के लिए फिल्म नीति तैयार कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।”
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विशेष रुचि लेते हुए इस क्षेत्र के विकास में काम किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य में जनपद नैनीताल के पटवादांग में फिल्म सिटी निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है।