Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

अपराधियों के बुलंद हौंसले रोकने के लिए आईजी ने लगाई अधिकारियों को फटकार

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए कुमाऊं के आईजी पूरन सिंह रावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसका ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी को लेकर कुमांऊ के आईजी पूरन सिंह रावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और जमकर फटकार लगाई।
Image result for कुमाऊं आईजी ने की बैठकबैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को नैनीताल जिले में 11 फरार चल रहे इनामी बदमाशों को 1 सप्ताह के भीतर पकड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नैनीताल जिले के सबसे संवेदनशील हल्द्वानी और रामनगर थाना क्षेत्रों में अपराधों में आ रही बढ़ोत्तरी को लेकर भी आईजी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल्द से जल्द सभी लंबित अपराधों को खोलने के निर्देश दिए।

इतना ही नहीं नैनीताल जिले के 420 में से 72 मामलों को 15 दिनों के भीतर वर्कआउट करने की भी चेतावनी दी है। पिछले कुछ समय से पुलिस अपराध रोकने में नाकाम रही है, इसका कारण सामाजिक दबाव बताया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close