IANS

2019 में सभी 10.6 लाख मतदान केंद्रों पर वीवीपैट : आयोग

 नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने 2019 के आम चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के समय से आंवटन का आश्वासन देते हुए रविवार को कहा कि 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों के लिए वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का आवंटन प्रक्रिया में है।

  आयोग ने कहा कि अनिवार्य पहले स्तर की जांच और जिला अधिकारियों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए करीब 10.6 लाख मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी वीवीपैट की जरूरत पूरी की जा सके।

चुनाव आयोग ने कहा कि आगामी चुनावों में करीब 22.3 मतदान इकाइयों, 16.3 लाख नियंत्रण इकाइयों और करीब 17.3 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग ने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा ईवीएम और वीवीपैेट की आपूर्ति की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

चुनाव आयोग ने 26 सितंबर को कहा था कि उसने पिछले चुनाव में मशीनों की विफलता दर को देखते हुए बेहतर हार्डवेयर अपनाने के अलावा 125 से 135 फीसदी तक अतिरिक्त वीवीपैट की जरूरत को बेहतर बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close