IANS

रेड डी हिमालया में पहली बार हिस्सा लेंगे 3 स्कूटर चालक

 लेह, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| दुनिया की 10 सबसे कठिन मोटर रैलियों में शुमार रेड डी हिमालया के इतिहास में इस साल पहली बार तीन स्कूटर चालक हिस्सा लेंगे।

  ये स्कूटर चालक 4 गुणा 4 रैली कारों, शक्तिशाली मोटरबाइक्स के साथ कदम से कदम मिलाते हुए खिताब की दावेदारी पेश करेंगे। रेड डी हिमालया में अब तक सिर्फ भोपाल के सैयद आसिफ अली ने ही स्कूटर चालक के रूप में हिस्सा लिया है। सैयद ने रेड के चार संस्करणों में हिस्सा लिया है और विजेता बनकर उभरे हैं।

इस साल होने वाले रेड डी हिमालया रेस में नासिर के रहने वाले शाहमीन खान और यश मोहन भी सैयद का साथ देंगे। इन तीनों चालकों को टीवीएस टीम का समर्थन हासिल है।

तीनों चाालक अल्पाइन मोटो कटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं जो टीवीएस एन टॉर्क एसएक्सआर स्कूटर पर सवार होंगे और तीन दिनों तक प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आइकोनिक रेड डी हिमालया आधिकारिक तौर पर सोमवार को यहां शुरू होगी। अभी वाहनों की जांच चल रही है। रेस 10 अक्टूबर को शुरू होगी और 14 अक्टूबर को समाप्त होगी।

इस साल इस रैली के 20वें संस्करण में अलग-अलग कटेगरी में 200 चालक हिस्सा ले रहे हैं। इस कारण यह देश की सबसे बड़ी रैलियों में शुमार हो गई है।

सैयद आसिफ अली ने इस रेस को लेकर कहा, “मैंने हमेशा से बाइक्स और कारों के साथ प्रतिस्पर्धा की है। मुझे उस समय खुशी होगी जब लोग यह कहेंगे कि वाह क्या बात है स्कूटर वाला जिप्सी से भी आगे निकल गया।”

मोटरस्पोर्ट्स के कई प्रशंसकों ने इस रैलिंग जैसे कठिन आयोजन में स्कूटर को नकार दिया था। खासतौर पर हिमालय के चुनौतीपूर्ण रास्तों में किसी का स्कूटर के साथ रैली में हिस्सा लेने को कुछ अलग तरीके से देखा जाता रहा है।

आसिफ ने कहा, “यह बड़ी भूल है। इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप देश में जहां भी होती है, वहां सबसे अधिक चालक स्कूटर पर सवार होते हैं। यह मध्यम वर्ग के किसी युवा के लिए रोमांच का एकमात्र साधन है। ऐसे में इन पर हंसना क्यों?”

रैली के आयोजक हिमालयन मोटरस्पोर्ट्स के अध्यक्ष विजय परमार यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इस साल स्कूटर सवार कैसा प्रदर्शन करते हैं।

परमार ने कहा, “इस साल यह रैली सभी प्रतिभागियों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाली है। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि स्कूटर सवार चालक किस तरह इस चुनौती का सामना करते हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close