IANS

मप्र चुनाव : बड़वानी में होर्डिग और बैनर हटाए गए

 बड़वानी, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ संपत्ति विरूपण (सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रचार सामग्री) की कार्यवाही तेज हो गई है।

 इसी क्रम में बड़वानी जिले में सरकारी अमले ने होर्डिग बैनर व प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान चलाया। आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के कर्मियों व अधिकारियों ने सड़कों के किनारे, बिजली के खंभे पर, निजी भवनों पर लगे पोस्टर, बैनर, लेक्स एवं झंडियों को हटाने का काम किया।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित तोमर ने जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत सीईओ तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि अगले 48 घंटे में उनके क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग्स एवं झंडे बैनर हट जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close