महिला फुटबाल : सैफ कप में तीसरे पायदान पर रहा भारत
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की अंडर-18 महिला फुटबाल टीम ने रविवार को भूटान की राजधानी थिम्पू में मेजबान टीम को एक कड़े मुकाबले में 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल 73वें मिनट में देवनेता रॉय ने दागा।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 11वें मिनट में ही भारत को गोल करने का मौका मिला लेकिन मेहमान टीम की खिलाड़ी बॉक्स के अंदर से गेंद को गोल में डोलने में कामयाब नहीं हो पाई।
चार मिनट बाद, देवनेता को भी गोल करने का मौका मिला। हालांकि, वह भी भारत को बढ़त नहीं दिला पाई। भूटान ने काउंटर अटैक करके मेहमान टीम के डिफेंस पर दबाव बनाना चाहा।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भूटान ने अधिक बॉल पोजेशन रखा लेकिन वह भारतीय टीम को आक्रमण करने से नहीं रोक सकी।
मैच के 73वें मिनट में देवनेता ने बेहतरीन खेल दिखाया और विपक्षी डिफेंडर को छकाते हुए अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी।