IANS

केरल : कोष जुटाने के लिए अबु धाबी में प्रस्तुति देंगे कलाकार

 कोच्चि, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| मलयालम फिल्म कलाकार संघ (अम्मा) केरल के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में सहायता राशि जमा करने के लिए आगामी सात दिसंबर को अबु धाबी में एक कार्यक्रम आयोजित करेगा।

  वरिष्ठ चरित्र कलाकार और अम्मा के कोषाध्यक्ष जगदीश ने कहा कि वे अब कार्यक्रम की अन्य तैयारियों पर काम कर रहे हैं।

जगदीश ने आईएएनएस से कहा, “यह कार्यक्रम सात दिसंबर को अबु धाबी में होगा। मंच पर होने वाले कार्यक्रम में हमारे कई कलाकार हिस्सा लेंगे। सभी व्यय निकालने के बाद हमें इससे पांच करोड़ रुपये एकत्रित होने की उम्मीद है। इस राशि को सीएमडीआरएफ में भेज दिया जाएगा।”

मई के अंत से आधे अगस्त तक केरल में प्रलयकारी बाढ़ का प्रकोप रहा जिसमें लगभग 480 लोगों की मौत हो गई थी। इसके कारण 14.5 लाख लोगों को राज्य भर के लगभग 3,000 राहत शिविरों में शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा था।

विपत्ति के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने सभी मलयाली लोगों से एक महीने का वेतन सीएमडीआरएफ को दान करने का आग्रह किया था।

अम्मा के सदस्य अब कार्यक्रम के माध्यम से राशि इकट्ठी करने के लिए एक साथ आए हैं।

जगदीश ने कहा, “कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए एक प्रमुख मलयाली टीवी चैनल से बात हो गई है, इसके अलावा कई संगठनों ने कार्यक्रम को आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह निश्चित रूप से बड़ी सफलता होगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close