पैरा-एशियाई खेल : सुयश ने जीता दूसरा कांस्य पदक
जकार्ता, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के तैराक सुयश नारायण जाधव ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में रविवार को अपने दूसरे कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
सुयश ने पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल एस-7 तैराकी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने रविवार को ही पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 स्पर्धा में कांस्य जीता था।
सुयश ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल एस-7 स्पर्धा को 32.16 सेकेंड में पूरा करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। वह रजत पदक जीतने से केवल एक सेकेंड पीछे रह गए। फिलिपींस के गावलिन एर्नी ने 31.93 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक पर कब्जा जमाया।
सिंगापुर के तोह वेई सूंग ने 29.01 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
भारत के एक अन्य तैराक मुकुंदन निरंजन एक बार फिर पदक से चूक गए। उन्होंने फाइनल स्पर्धा को 34.63 सेकेंड में पूरा किया और सातवां स्थान हासिल किया।