उत्तर प्रदेशप्रदेश

CSJMU हॉस्टल में कीड़े वाला खाना परोसे जाने पर छात्रों ने किया जमकर हंगाम

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय हॉस्टल के मेस में निकला खाने में कीड़

कानपुर में देर रात हॉस्टल नंबर 4 के मेस में खाने में कीड़ा निकलने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। भड़के स्टूडेंट्स ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। देर रात परिसर में स्टूडेंट्स ने घूम-घूमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर कोसा।
स्टूडेंट्स ने खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाकर खराब खाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। छात्राओं का कहना था कि एक छात्रा तो खाना देखकर ही उल्टियां करने लगी। छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर मेस कर्मचारियों व जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है।

देर रात कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर नीरज कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संजय स्वर्णकार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। जब कुलपति ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं तब जाकर गुस्सा थमा। प्रशासनिक अफसरों ने कहा, “15 दिनों में जो-जो शिकायतें हैं, उनका समाधान कराया जाएगा। कुलसचिव ने बताया कि सभी वार्डन से पूछताछ कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सीएसजेएमयू की प्रोफेसर का कहना हैं,  ”छात्राओं के खाने में कीड़े निकलने की जानकारी मिली है। खाने का सैंपल रखवा लिया गया है, उसकी बुधवार को जांच कराई जाएगी। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। छात्रावास से उन्हें बाहर किया जाएगा।”

छात्रों का कहना है कि छात्रावास में खाने और रहने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तकरीबन 42 हजार रुपए वार्षिक शुल्क लेता है। इसके बाद भी खाने में आए दिन कुछ न कुछ निकलता रहता है। इसके अलावा हॉस्टल के कमरे से कभी कभी सांप और नेवले भी निकलते रहते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close