IANS

तमिलनाडु में कुलपतियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार : राज्यपाल

चेन्नई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शनिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। यहां ‘शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने’ के विषय पर हुए एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरोहित ने कहा कि उनके सुनने में आया है कि भारी भरकम राशि के आधार पर कुलपतियों की नियुक्ति की जा रही है।

पुरोहित ने कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन उन्होंने खुद इसका पता लगाया और इसे बदलने का फैसला किया।

पुरोहित ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में योग्यता के आधार पर नौ कुलपतियों की नियुक्ति की है।

पुरोहित के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमके नेता अंबुमणि रामदॉस ने आश्चर्य जताया कि राज्यपाल ने दोषियों को सजा देने के लिए क्या कदम उठाया।

रामदॉस ने कहा कि कुलपतियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार की मौजूदगी का पता लगाना काफी नहीं है, यह राज्यपाल का कर्तव्य है कि वह भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

रामदॉस के मुताबिक, तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में कुलपति से लेकर सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति तक में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close