IANS

सक्षम पेडल दिल्ली के पदकों का हुआ अनावरण

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय खिलाड़ी मनोरमा देवी, देबोराह हेरोल्ड, सोनाली चानू, सी. राजेश, मयूर पवार और बिलाल अहमद ने शनिवार को यहां भारत के प्रीमियर साइक्लोथॉन ‘सक्षम पेडल दिल्ली’ के दूसरे संस्करण के लांच के समय विजेताओं को दिए जाने वाले पदकों का अनावरण किया। पीसीआरए ‘सक्षम पेडल दिल्ली’ का आयोजन साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के तकनीकी दक्षता के अंतर्गत कर रहा है और इसमें 6000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस रेस में चार कैटगरी है- एलीट रेस, एमेच्योर रेस, ओपन और ग्रीन राइड।

इस मौके पर मनोरमा देवी ने कहा, “पीसीआरए, सीएफआई और डू इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का यह एक बेहतरीन अभियान है। मैं समझती हूं कि ‘सक्षम पेडल दिल्ली’ भारत में साइकलिंग की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। मैं इस साइक्लोथॉन के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं और इस बार भी रेस जीतना चाहती हूं।”

इस रेस की शुरुआत रविवार की सुबह छह बजे यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी। सभी प्रतिभागी 10 लाख रुपये तक की इनामी राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ग्रीन राइड में हिस्सा लेने वाले करीब 10 खिलाड़ियों के पास एक साइकिल जीतने का मौका होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close