India’sMostWanted के एंकर सुहैब इलियासी को मिली राहत, पत्नी की हत्या के आरोप से बरी
उम्रकैद की सजा काट रहे टीवी एंकर और प्रोड्यूसर शोएब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज बरी कर दिया
उम्रकैद की सजा काट रहे टीवी एंकर और प्रोड्यूसर शोएब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज बरी कर दिया। दिसंबर 2017 में एक स्थानीय अदालत ने शोएब को उनकी पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद शोएब ने अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
सुहैब इलियासी 90 के दशक का जाना पहचाना नाम है जिन्होंने क्राइम पर आधारित शो की शुरुआत कर सनसनी मचा दी थी। इस शो में इलियासी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही आपराधिक घटनाओं को दिखाते थे।
वर्ष 2000 में उनकी पत्नी अंजू की अपने घर में रहस्यमय हालत में मृत पाई गई थी। जिसके बाद अंजू के घरवालों ने शोएब पर दहेज उत्पीड़न कर हत्या का आरोप लगाया था।
करीब 17 साल चले इस मुकदमे में 20 दिसंबर 2017 को कड़कड़डूमा कोर्ट का फैसला आया जिसमें शोएब को दोषी पाते हुए अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई।