फोर्ड इंडिया ने उतारी ‘न्यू फोर्ड एस्पायर’ सेडान कार
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को सेडान कार की श्रेणी में ‘न्यू फोर्ड एस्पायर’ कार बाजार में उतारी। फोर्ड इंडिया द्वारा उतारी गई कंपैक्ट सेडान कारों की सीरीज में पांच प्रकार की कारें डीजल और पेट्रोल के विकल्प में उपलब्ध हैं।
न्यू फोर्ड एस्पायर सीरीज की कारों की कीमत 5,55,000 रुपये से आरंभ होती है और अधिकतक कीमत 8,49,000 रुपये है। फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने लांच के अवसर पर कहा, जो ग्राहक भीड़ से हटकर अपनी कार अलग रूप में देखना चाहते हैं उनके लिए हम टेलरमेड कार मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ ही ग्राहकों की पसंद, सुरक्षा और किफायती दाम का ध्यान रखा गया है।
कंपनी ने ‘न्यू फोर्ड एस्पायर’ कारें सात रंगों में उतारी हैं। न्यू फोर्ड एस्पायर एंबिएंट की पेट्रोल कार की कीमत 5,55,000 रुपये है जबकि डीजल कार की कीमत 6,45,000 रुपये है। न्यू फोर्ड एस्पायर ट्रेंड की पेट्रोल कार की कीमत 5,99,000 रुपये है और इस केटेगरी में डीजल कार 6,89,000 रुपये में उपलब्ध है।
फोर्ड इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस) विनय रैना ने कहा, न्यू फोर्ड एस्पायर कारें गुजरात के साणंद स्थित फोर्ड की फैक्टरी में तैयार हुई हैं।
न्यूफोर्ड एस्पायर ट्रेंड प्लस की पेट्रोल कार 6,39,000 रुपये की है तो इसी श्रेणी की डीजल कार 7,29,000 रुपये में मौजूद है। न्यू फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम की पेट्रोल कार 6,79,000 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसी श्रेणी में डीजल कार की कीमत 7,69,000 रुपये है। न्यू फोर्ड एस्पायर टाइटेनियम प्लस की पेट्रोल कार की कीमत 7,24,000 रुपये है जबकि डीजल कार की कीमत 8,14,000 रुपये है। वहीं, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की केटेगरी में न्यूफोर्ड एस्पायर टाइटेनियम की पेट्रोल कार की कीमत 8,49,000 रुपये है।