बजाज ऑटो ने पेश किया ‘5-5-5’ ऑफर
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| बजाज ऑटो ने 5-5-5 ऑफर 5 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के भारत की सभी डीलरशिप्स में चुनिंदा बजाज मोटरसाइकिलों पर पांच साल की नि:शुल्क स्वयं से होनेवाली क्षति की बीमा सुरक्षा, पांच मुफ्त सर्विस और पांच साल की मुफ्त वारंटी का लाभ मिलेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर के प्रमुख फायदों में से एक है प्लैटिना, डिस्कवर, पल्सर 150, पल्सर एनएस 160 या वी की मोटरसाइकिलों को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पांच साल खुद से हुए नुकसान के लिए मुफ्त बीमा सुरक्षा। ग्राहकों को इस ऑफर की अन्य सुविधाओं से भी लाभ मिलेगा जिसमें सीटी 100, प्लैटिना, डिस्कवर, वी, और पल्सर के लिए दो अतिरिक्त मुफ्त सर्विसें शामिल हैं।
इसके अलावा, कोई भी बजाज मोटरसाइकिल खरीदने वाले ग्राहकों को इस अवधि के दौरान पांच साल की वारंटी का मुफ्त पैकेज मिलेगा। 5 अक्टूबर 2018 से इन बाइकों को खरीदने वाले ग्राहकों को प्रभावी तौर पर पल्सर पर 6,500 रुपये, बजाज वी पर 5,200 रुपये, डिस्कवर पर 4,800 रुपये और प्लैटिना पर 4,100 रुपये की भारी बचत प्राप्त होगी।
बजाज ऑटो मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, बीमा की कीमतों में वृद्धि के कारण मोटरसाइकिल की कुल कीमतें कम से कम 6000 रुपये तक बढ़ गई हैं। हम पहले साल के लिए स्वयं द्वारा हुए नुकसान के बीमा की लागत से स्वयं वहन करके और अगले 4 वर्षो तक उसे सुरक्षा प्रदान करके बीमा की इस लागत से अपने ग्राहकों को बचाना चाहते थे।
बीमा योजना महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और असम के लिए पल्सर के सभी मॉडल्स पर लागू है। अन्य राज्यों में योजना पल्सर के चुनिंदा मॉडलों के लिए है।