टेनिस : जॉर्जेस को हराकर ओसाका चीन ओपन के अंतिम-8 में
बीजिंग, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान की नाओमी ओसाका ने जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस को सीधे सेटों में हराकर गुरुवार को चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन ओसाका ने 10वीं सीड जॉर्जेस को 6-1, 6-2 से मात दी।
ओसाका ने यहां खेले गए मुकाबले के पहले सेट में 5-0 की बढ़त हासिल की और 6-1 से पहला सेट जीत लिया।
दूसरे सेट में भी जर्मन खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-6 ओसाका की चुनौतियों से पार नहीं पा सकी। ओसाका ने दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।
ओसाका ने इस साल अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था और वह ऐसा करने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनीं थी।
क्वार्टर फाइनल में अब ओसाका का सामना जर्मनी की एंजेलीक केर्बर और चीन की झांग शुआई के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा।