IANS

हिमाचल के मुख्यमंत्री मोदी से मिले, बारिश से नुकसान पर मांगी मदद

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मानसून के दौरान भारी बारिश से राज्य को हुए नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया।

ठाकुर ने प्रधानमंत्री से बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए अंतरिम राहत मुहैया कराने के अलावा नुकसान के आंकलन के लिए एक अंतर-मंत्रिस्तरीय टीम गठित करने का अनुरोध किया

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की रणनीतिक स्थिति के मद्देनजर यहां एक रक्षा हवाईअड्डे के निर्माण की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मंडी जिले के नागछला में जमीन का सर्वे किया है और हवाईअड्डे के निर्माण के लिए जगह को सही पाया है।

भारतीय वायुसेना पठानकोट हवाईअड्डे से सटी एक सुरक्षित हवाईपट्टी तलाश रही है। ठाकुर ने कहा कि हवाईअड्डा नागरिक उद्देश्यों के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।

बयान में कहा गया कि मोदी ने ठाकुर की मांगों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close