IANS
सीरिया में आईएस से निपटने के लिए अमेरिका ने नौसैनिक भेजे
दमिश्क, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल जोर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने के लिए अमेरिकी विमान नौसैनिक बलों को लेकर पहुंचा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरिन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विमान सीरिया के हाजिन में उतरा।
यह डेर अल जोर में आईएस के कब्जे वाला आखिरी गढ़ है।
संस्था ने कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के साथ मिलकर अमेरिकी नौसैनिक, आईएस से लोहा लेंगे।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, अमेरिका के इस कदम का उद्देश्य फरात नदी के पूर्वी तट पर आईएस के विरोध में सैन्य अभियान को तेज करना है।