IANS

भारतीय अंग्रेजी लेखकों को प्रोत्साहन, जेसीबी प्राइज सूची में 5 लेखक

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंग्रेजी में लिखने वाले भारतीय लेखकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू किए गए ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर-2018’ की पहली कड़ी में चयनित लेखकों की सूची में पांच नाम शामिल किए गए हैं।

जेसीबी पुरस्कार के लिए गठित जूरी ने बुधवार को चयनित लेखकों और उनकी रचनाओं के नामों की घोषणा की।

सूची में शामिल लेखकों में से किसी एक लेखक को ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर-2018’ का विजेता घोषित किया जाएगा जिन्हें 24 अक्टूबर 2018 को 25 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

लेखक एवं उनकी कृति का चयन करने वाली जूरी में शामिल विवेक शानबाग ने बताया कि यह पुरस्कार सिर्फ भारतीय अंग्रेजी लेखकों के लिए है, जिनकी रचना पिछले एक साल के भीतर भारत में प्रकाशित हुई है।

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ अंग्रेजी उपन्यासकारों के लिए है। उनसे जब पूछा गया कि चयन में किन मानकों को आधार बनाया गया है तो उन्होंने बताया कि रचनाओं का विषय, कथानक, पात्र, शैली समेत उपन्यास के तमाम मानकों को ध्यान में रखकर पुरस्कार के लिए रचना का चयन किया गया है।

जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की इसी साल घोषणा की गई है। पुरस्कार की घोषणा निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा की गई है।

इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां 31 मई, 2018 तक मंगाई गई थीं। जूरी के सदस्यों ने बताया, चुने गए पांचों उपन्यासों के लेखकों को एक-एक लाख रुपये, उनके अनुवादकों को 50,000 रुपये मिलेंगे और अंतिम रूप से चयनित उपन्यास के लेखक को पुरस्कार विजेता घोषित किया जाएगा, जिन्हें 25 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अगर चयनित कृति किसी अन्य भाषा में लिखी गई भारतीय लेखक की रचना का अंग्रेजी अनुवाद होगी तो अनुवादक को पांच लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे।

जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर 2018 की सूची में शामिल ये पांच कृतियां व रचनकारों हैं : हाफ द नाइट इज गॉन (जगरनॉट बुक्स), लेखक : अमिताभ बागची, जैसमीन डेज (जगरनॉट बुक्स), लेखक : बेन्यामीन, अनुवादक – शहनाज हबीब, पूनाची (वेस्टलैंड पब्लिकेशंस), लेखक : पेरुमल मुरुगन, अनुवादक : एन. कल्याण रमन, ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड (हैशे बुक पब्लिशिंग), लेखक : अनुराधा रॉय, लैटीट्यूड्स ऑफ लॉन्गिंग (हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स इंडिया), लेखक-शुभांगी स्वरूप।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close