IANS

वसुंधरा ने द्रव्यवती नदी परियोजना का उद्घाटन किया

जयपुर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुशीलपुरा से बम्बाला तक 16 किलोमीटर क्षेत्र में द्रव्यवती नदी परियोजना का उद्घाटन किया। द्रव्यवती नदी से शहर को स्वच्छ वायु मिलेगी और गंदे नाले की बदबू से भी निजात मिलेगा।

जयपुर के विकास आयुक्त वैभव गालरिया ने यहां जारी एक बयान में कहा कि द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में वर्षभर नदी में 30 सेमी पानी बना रहे, इसके लिए प्रत्येक 300 मीटर पर चेकडैम बनाए गए हैं। नदी में सीकर रोड, देवरी, रीको क्षेत्र, बम्बाला एवं गोनेर क्षेत्र में 170 एमएलडी क्षमता के पांच एसटीपी प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। नदी के 38 किमी में दोनों ओर साईकल ट्रेक का भी निर्माण करवाया गया है। स्मार्ट साईकल ग्रीनराईड एप से बुक करा नागरिक साईकिलिंग का आनंद भी उठा सकेंगे। जिसका मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को उद्घाटन किया।

बयान के अनुसार, जयपुर में ग्राम जैसलिया से प्रारम्भ होकर लगभग 47.50 किमी दूर ढूंढ नदी में जाकर मिलने वाली द्रव्यवती नदी की निर्मल धारा प्रदूषित नाले के रूप में परिवर्तित हो गई थी, जिसका प्रदूषित जल, बदबूदार वातावरण, गंदगी के ढेर न केवल आस-पास की आबादी की परेशानी व बीमारियों के कारण बने हुए थे, बल्कि ये शहर की खूबसूरती को भी प्रभावित कर रहे थे।

परियोजना के साझेदार टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनायक देशपांडे ने कहा, हम इस दूरदर्शी परियोजना का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो भारत में नदी कायाकल्प के लिए एक उदाहरण बन जाएगा। इस परियोजना में हमारे लिए कई चुनौतियां और शिक्षाएं थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close