उत्तराखंड में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर हजारों की तादाद में जुटेंगे बसपाई
आयोजन को विशाल बनाने के लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर कई कमेटियां भी गठित कर ली हैं
उत्तराखंड में राजनीतिक पारा फिर से गरम होता हुआ दिख रहा है। हाल ही सपा ने प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने के लिए पार्टी सम्मेलन किया था, वहीं अब बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मानने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड बसपा की ओर से रुड़की में नौ अक्तूबर को परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा।
कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर रुड़की में 10 हज़ार कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। इस दिन को विशाल बनाने के लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक कर परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों में जुटने को कहा है।
रुड़की में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्तूबर को 10 हज़ार कार्यकर्ता पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ साथ इस आयोजन को विशाल बनाने के लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर कई कमेटियां भी गठित कर ली हैं।
बहुजन समाज पार्टी का इस दिवस को लेकर यह मानना है कि इस आयोजन की मदद से प्रदेश में बसपा का वर्चस्व पहले कहीं अधिक होगा।