IANS
जल्द ही खुले में शौच से मुक्त होगा भारत : सुलभ संस्थापक
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्वच्छता स्तर के मामले में भारत लगभग 93 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल कर चुका है और वह आगामी महीनों में जल्द ही खुले में शौच से मुक्त होगा।
यह कहना है कि ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक का। एक सामाजिक सेवा संगठन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि केंद्रीय सरकार दो पिट टॉयलेट तकनीक का उपयोग कर स्वच्छ भारत अभियान को कार्यान्वित कर रही है। इसका निर्माण और विकास उनके द्वारा 50 साल पहले किया गया था।
पाठक ने कहा, हमारा संगठन सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल है और हमें आशा है कि हम जल्द ही गांधी के सपने को साकार करेंगे।