पश्चिम बंगाल विस्फोट: लड़के की मौत, 9 घायल
कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दमदम में हुए बम विस्फोट में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी। सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराए जाने वाले घायलों में मृतक बच्चे बिभाष घोष की मां भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुए विस्फोट से आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा, घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने धमाके के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
बैरकपुर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा, आज सुबह नागेरबाजार इलाके में एक दुकान के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ। अब तक की जांच के मुताबिक, विस्फोट में कम तीव्रता वाले सॉकेट बम इस्तेमाल किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कम तीव्रता वाले क्रूड बमों के प्रभावों को बढ़ाने के लिए अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।
कुमार ने कहा, विस्फोट में घायल आठ वर्षीय बिभाष घोष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के बम दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया है। एक बैग सहित कई वस्तुओं को वहां जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हम अभी भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम में किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ।
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और दक्षिण दमदम नगरनिगम के चेयरमैन पंछु गोपाल राय ने कहा कि धमाका उन्हें निशाना बनाने की कोशिश थी। राय धमाके वाली जगह के पास एक चाय स्टॉल पर प्राय: अपने पार्टी नेताओं के साथ बातचीत के लिए आते रहते हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे निशाना बनाने की कोशिश की। आज दो अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन है। हम सभी जानते हैं कि गांधीजी की हत्या में कौन सा समूह शामिल था। अगर वही समूह इस विस्फोट में शामिल है, तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।
खाद्य मंत्री और तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मलिक ने भी घटना को ‘रॉय को जान से मारने की साजिश’ करार दिया और भाजपा पर इसका आरोप लगाया।
मलिक ने कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में दमदम में ऐसी घटना नहीं देखी। रॉय यहां सुबह स्थानीय लोगों से बात करने आया करते हैं। सैकड़ों की संख्या में युवा पार्टी कार्यकर्ता भी क्षेत्र में जमा हो गए। यह भाजपा द्वारा उन्हें मारने का प्रयास था। वे लोग योजनाबद्ध तरीके से राज्य में अशांति फैलाने और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मारने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं सभी कौंसिलरों से अपनी सुरक्षा का प्रबंध करने का आग्रह करता हूं। भाजपा उन्हें दिनदहाड़े मारने की कोशिश कर रही है। मैं अवाक हूं। कैसे एक राजनीतिक पार्टी, जोकि केंद्र में सत्ता में है, वह ऐसी चीजें कर सकती है? वे इसे हर जगह कर रहे हैं। अब हमारे लड़के राजनीतिक रूप से उन्हें माकूल जवाब देंगे।
प्रदेश भाजपा ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है और कहा कि यह तृणमूल पार्टी की आदत हो गई है कि राज्य में घटित किसी भी घटना का आरोप हमपर लगाए।
राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, यह तृणमूल नेताओं की आदत है कि भाजपा को हरजगह घसीटा जाए। लेकिन सच्चाई यह है कि बंगाल में होने वाले सभी बम विस्फोट तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालयों के पास होते हैं। चाहे वह खागरागढ़ विस्फोट हो या बर्धमान के गुस्करा विस्फोट। बांकुर में तो पार्टी कार्यालय के अंदर कई धमाके हुए थे।