IANS
विश्व मुक्केबाजी परिषद का वार्षिक सम्मेलन शुरू
कीव, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) का 56वां वार्षिक सम्मेलन सोमवार से शुरू हो गया जिसमें तकरीबन 700 उच्च स्तरीय अधिकारी और मेहमान हिस्सा ले रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कीव शहर के प्रशासन की प्रेस सर्विस ने बताया कि 166 देशों के विजेता, जज, प्रोमोटर्स और मैनेजर इसमें शिरकत करेंगे।
डब्ल्यूबीसी के अध्यक्ष माउरिसियो सुलेमन के अलावा मुक्केबाजी के दिग्गज इवेंडर होलीफील्ड और लेनोक्स लुइस इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
यूक्रेन में पहली बार हो रहा यह सम्मेलन पांच अक्टूबर तक चलेगा। इसमें पेशेवर मुद्दों पर चर्चा, वर्कशॉप, मुक्केबाजी प्रतियोगिताएं तथा डब्ल्यूबीसी चैम्पियनशिप बेल्ट्स की प्रदर्शनी लगेगी।