IANS

सेबस्टियन वेटल को अभी भी खिताब जीतने की उम्मीद

सोची, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी के फॉर्मूला-1 ड्राइवर सेबस्टियन वेटल को अभी भी यकीन है कि वह खिताब अपने नाम कर सकते हैं। वेटल अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी लुइस हेमिल्टन से अभी 50 अंक पीछे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेटल को लुइस हेमिल्टन ने मात दी थी। वेटल अभी भी अगर बाकी बची रेस में जीत हासिल कर भी लेते हैं तो भी उनका चैम्पियनशिप जीतना मुश्किल लग रहा है।

31 साल के फरारी के ड्राइवर ने कहा, मैं इस बात को समझता हूं कि अगर हम लगातार अंक गंवाते रहे तो यह आसान नहीं रहने वाला है। इसके लिए एक या शायद दो डीएनएफ (डिड नाट फिनिश) की जरूरत है लेकिन मैं लुइस के लिए इसकी कामना नहीं करूंगा। आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए।

अभी भी पांच रेस बाकी हैं। अगली रेस जापान में सात अक्टूबर से है। अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील और अबु धाबी में भी ग्रां प्री होनी हैं। इन सभी रेसों को मिलाकर कुल 125 अंक बचे हुए हैं।

वेटल ने कहा, हमें अपने खेल के शीर्ष पर बने रहने की जरूरत है जो हम इस सप्ताह के अंत में हासिल नहीं कर पाए। हमें यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि हमारा ध्यान अगली रेस जीतने पर हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close