गांधी जयंती पर बच्चे का स्कूल प्रोजेक्ट देख परिवार को लगा सदमा
एक पन्ने का प्रोजेक्ट बनाने में बच्चे ने खराब किए 21,000 के नोट
गांधी जयंती पर स्कूल में मिले एक प्रोजेक्ट को जब बच्चे ने बनाकर अपने घरवालों को दिखाया, तो परिवार को ज़ोर का झटका धीरे से लग गया, जब पता चला कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में बच्चे ने 21,000 रुपए स्वाहा कर दिए हैं।
Project Given by School..Parents Fainted.#GandhiJayanti pic.twitter.com/IWsoaIJhxg
— Hardik.. (@hardikdattani) October 1, 2018
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में यह साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे ने स्कूल के प्रोजेक्ट में महात्मा गांधी की कई फोटो एक पन्ने पर चिपकाई हुई हैं और इस तस्वीर के ऊपर उसने लिखा है 2 अक्टूबर गांधी जयंती। इस तस्वीर में रोचक बात यह है कि बच्चे ने गांधी जी के चेहरे की फोटो 500 और 2000 की नोट से काट कर प्रोजेक्ट में चिपकाए हैं।
इस प्रोजेक्ट में बच्चे ने 500 की नोट से छ: गांधी जी के चित्र और 2,000 की नोट से नौ चित्र काट कर अपने स्कूल के प्रोजेक्ट में चिपकाएं हैं। स्कूल के इस प्रोजेक्ट को बनाने में भले ही समय ज़्यादा न लगा हो लेकिन इसे देखकर परिवार को गहरा सदमा ज़रूर लगा होगा।