प्रतिभा दिखाने के लिए गायकों को सही मंच मिलना जरूरी : जसबीर जस्सी
नोएडा, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने कहा कि उभरते हुए गायकों के लिए सही मंच मिलना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वह अपनी प्रतिभा को ‘सही’ दर्शकों तक पहुंचा सकें। 48 वर्षीय गायक ने रेडियो सिटी सुपर सिंगर सीजन 10 के विजेता दिल्ली के अदनान अहमद को सम्मानित किया। जस्सी इस शो के निर्णायकों में शामिल थे।
उन्होंने कहा, भारत युवा, प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी गायकों से भरा है जिनकी बहुत सुंदर आवाजें हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा को सही दर्शकों को पहुंचाने और उनके समक्ष प्रदर्शित करने के लिए केवल एक सही मंच की जरूरत है।
अदनान की शो के अंतिम फाइनिलिस्ट स्मृति सिंह, क्षितिज बंसल, श्रद्धा श्री और कुशाग्र दुदेजा के साथ प्रतिस्पर्धा थी।
अदनान को एक लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है।
इस सीजन का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए जसबीर ने कहा, रेडियो सिटी सुपर सिंगर का हिस्सा बनना काफी अच्छा था। यह एक ऐसा मंच है जो नवोदित गायकों को पिछले 10 सालों से एक मंच उपलब्ध करा रहा है। मैं इसे देश में संगीत की संस्कृति को और बढ़ावा देने के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि हम आने वाले वर्षों में अधिक असाधारण प्रतिभाओं को देखेंगे।
फिनाले का आयोजन द ग्रेट इंडिया प्लेस माल में रविवार को हुआ था।