IANS

ऑनमोबाइल ने बीकाश लि. से की साझेदारी

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| मोबाइल पर म्यूजिक मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी ऑनमोबाइल ने बांग्लादेश की प्रमुख मोबाइल वित्तीय सेवा प्रदाता (एमएफएस) बीकाश लि. से साझेदारी का ऐलान किया है, ताकि ग्राहकों को बीकाश के माध्यम से ऑनमोबाइल के प्लेटफार्म पर प्रीमियम मोबाइल एंटरटेनमेंट कंटेट मुहैया करा सके।

बीकाश के 3 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत यूजर्स हैं और बीकाश कैश इन कैश आउट, पर्सन टू पर्सन फंड ट्रांसफर, मर्चेट पेमेंट, इनवार्ड इंटरनेशनल रेमिटेंस, वेतन भुगतान और एयरटाइम खरीदने जैसी सुविधाएं मुहैया कराती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑनमोबाइल ग्लोब्ल लि. बीकाश के बड़े उपभोक्ता आधार को अपने मोबाइल एंटरटेनमेंट पारिस्थितिकी तंत्र के दायरे में लाएगी, क्योंकि वहां के बाजार में अभी तक ऐसी सेवाओं की पहुंच नहीं हुई है, इसलिए कंपनी को वहां कारोबार के व्यापक अवसर दिख रहे हैं। इस भागीदारी से ऑनमोबाइल को अपनी सेवाओं का विस्तार दूरसंचार यूजर्स तक करने में मिलेगी।

बीकाश के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी मिजानुर रशीद ने कहा, हमारा मानना है कि यहां मोबाइल एंटरटेनमेंट स्पेस में उच्च गुणवत्ता के समृद्ध सामग्री की भारी मांग है, जिसमें अभी कोई कंपनी नहीं है। ऑनमोबाइल मोबाइल एंटरटेनमेंट की प्रमुख वैश्विक कंपनी है, जिसे अवसरों का लाभ मिलेगा।

ऑनमोबाइल ग्लोबल के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत, एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) संजय भामब्री ने कहा, हमें भरोसा है कि इस भागीदारी से बाकाश के यूजर्स को उच्च गुणवत्ता के ऑन-द-गो मोबाइल एंटरटेनमेंट के नए युग में प्रवेश मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close