केन्या के किपचोगे के करीब है विश्व रिकार्ड बनाना
नैरोबी, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| बर्लिन मैराथन चैम्पियन इलियुड किपचोगे ने कहा है कि वह विश्व रिकार्ड तोड़ने के बाद आने वाले दबाव को अपने से ईमानदार रहते हुए झेलने का दम रखते हैं। किपचोगे ने कहा कि वह जर्मनी की राजधानी में मिली कड़ी चुनौती से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे और आने वाले साल के लिए अपनी योजनाओं को बताने की जल्दबाजी से बचने की कोशिश करेंगे।
किपचोगे ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से शनिवार को कहा, मैं दबाव झेल सकता हूं और समान तरीके से रह सकता हूं। मैं अपनी सामान्य जिंदगी में वापस जाना चाहता हूं और सामान्य तरीके से अभ्यास करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, पहले यह एक सपना था लेकिन इसे करने के बाद अब यह हकीकत बन चुका है कि मैंने विश्व रिकार्ड तोड़ा है।
केन्या के इस धावक ने बर्लिन मैराथन 2014 में हमवतन डेनिस किमेटो के 2:02:57 घंटे के पुराने रिकार्ड को एक मिनट 18 सेकेंड से तोड़ा था।