मालदीव : चुनाव आयोग ने विपक्ष की जीत की पुष्टि की
माले, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| मालदीव के चुनाव आयोग ने आम चुनाव में शनिवार को विपक्ष के नेता इब्राहिम सोलिह की जीत और मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुला यामीन की हार की पुष्टि की। चुनाव आयोग के अध्यक्ष अहमद शरीफ ने बताया कि मालदीव्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सोलिह को 1,34,705 (58.4 फीसदी) वोट मिले, जबकि प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव्स के नेता यामीन को 96,052 (41 फीसदी) वोट मिले।
शरीफ ने कहा, ब्यूरो ने फैसला किया कि शिकायतों से परिणाम पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा, जिसके बाद हमने आधिकारिक तौर पर परिणाम की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित करने में विलंब हुआ, क्योंकि शिकायत विभाग को सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्राप्त आपत्तियों का विश्लेषण करना था।
द एडिशन की रपट के अनुसार, अंतिम परिणाम से चुनाव आयोग द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों की पुष्टि होती है।
मालदीव में 23 सितंबर को आम चुनाव हुआ था।