IANS
पंजाब : अकाली नेता सुखदेव ढींढसा का सभी पदों से इस्तीफा
चंडीगढ़, 29 सितंबर (आईएएनएस)| शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने शनिवार को बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। ढींढसा ने एसएडी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अपना इस्तीफा सौंपा।
दिग्गज नेता ढींढसा एसएडी के महासचिव और पार्टी की कोर समिति के सदस्य थे।
उनके खराब स्थास्थ्य के अलावा, इस्तीफे के पीछे जो अन्य कारण बताए जा रहे हैं, उसमें एसएडी द्वारा 2015 में अकाली दल के शासन के दौरान गुरुग्रंथ साहिब के अपवित्रीकरण की घटना से संबंधित अरोपों का सामना करना भी विशेष रूप से शामिल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ढींढसा 16 सितंबर को फरीदकोट में हुई अकाली दल की जबर विरोध रैली से अनुपस्थित थे, जबकि रैली में पार्टी का पूरा शीर्ष नेतृत्व मौजूद था।