जेवियर साविओला भारतीय फुटबाल के भविष्य को लेकर सकारात्मक
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना और अर्जेटीना की विश्व कप टीम का हिस्सा रहे जेवियर साविओला ने कहा है कि वह भारतीय फुटबाल के भविष्य को लेकर सकारात्मक हैं। जेवियर इस समय भारत में गुरुग्राम स्थित हैरिटेज एक्सपैरिमेंटल लर्निग स्कूल में बनाई गई बार्सिलोना की अकादमी के दौरे पर हैं। उन्होंने अकादमी के 500 बच्चों से खेल को लेकर बात की।
जेवियर ने इस दौरान भारतीय फुटबाल के भविष्य को सकरात्मक बताते हुए कहा, भारत हमेशा से खेलों को पसंद करने वाला देश रहा है। अगर इतिहास की बात की जाए तो यह फुटबाल को खेलने वाला और इसे प्यार करने वाला देश है। बीते कुछ वर्षो में हमने इस बेहतरीन खेल को काफी आगे बढ़ते हुए देखा है।
उन्होंने कहा, जब युवाओं की बात आती है तो अगर इन युवाओं को शुरुआती उम्र में निखारा जाए तो भारत भविष्य में विश्व स्तर के फुटबाल खिलाड़ी दे सकता है।
बार्सिलोना की अकादमी के बारे में जेवियर ने कहा, बार्सिलोना का अभ्यास करने का तरीका वैश्विक स्तर पर काफी शानदार है। हमारे सीखाने का तरीका सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है बल्कि हम क्लासरूम में भी काफी कुछ सिखाते हैं।
गुरुग्राम की यह अकादमी अगले साल 24 से 27 जनवरी तक चलने वाले एशिया पैसिफिक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। इसमें 50 टीमें हिस्सा लेंगी।