IANS

औसत दर्जे के लोगों को संस्थानों में भर रही है मोदी सरकार : इतिहासकार

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| पेशेवर इतिहासकारों का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा दोबारा इतिहास लिखा जा रहा है।

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी (एनएमएमएल) में शनिवार को आरंभ हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय इतिहास सम्मेलन में प्रमुख इतिहासकारों ने दावे के साथ कहा कि देश के प्रमुख संस्थानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक को प्रश्रय देने वाले औसत दर्जे के लोगों को भरा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे देश में शैक्षणिक संवाद को क्षति पहुंचेगी।

बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और इतिहासकारों का आरोप है कि इतिहास को दोबारा लिखने का प्रयास किया जा रहा है। इस आरोप के संबंध में पूछे जाने पर शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र (सीईआरटी) के निदेशक तौसीफ मडिकेरी ने आरोप को सही ठहराया और कहा, इसको लेकर कोई सवाल नहीं है।

मडिकेरी ने सम्मेलन से इतर आईएएनएस से बातचीत में कहा, हिंदुत्व सेना इतिहास को दोबारा लिखने की कोशिश कर रही है और यह हाल की घटना नहीं है, वे लोग 1970 के दशक से ही इस कार्य को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना (आरएसएस का अनुषंगी संगठन) काफी समय से इस पर काम कर रहा है। आज इतिहास की पाठ्य-पुस्तकों में जो बदलाव हम देख रहे हैं वह पहले की ही बात है, लेकिन अब उसको अमल में लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) पर अब उनका नियंत्रण है और वे अपने लोगों को विश्वविद्यालयों में भर रहे हैं। इसलिए आरएसएस जो करना चाहता था उसे अब पिछले चार साल से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अब अनुसंधान समाप्त हो गया है और हमारे संस्थानों में शीर्ष पदों पर नियुक्त औसत दर्जे के इतिहासकार परिवर्तन को लागू कर रहे हैं।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सेंटर ऑफ हिस्टॉरिकल स्टडीज के प्रोफेसर नजफ हैदर ने बताया कि दो तरह से इतिहास को दोबारा लिखा जा रहा है।

हैदर ने आईएएनएस को बताया, यह एक बहाना है कि पाठ्यक्रम को संक्षिप्त किया जाना चाहिए और विषय-वस्तु को कम किया जाना चाहिए। फिर इतिहास के पाठ्यक्रमों को बदला जा रहा है। आपको चयन करना पड़ता है, इसलिए आपको विषय-वस्तुओं को हटाना पड़ता है, लेकिन जब आप हटाते तो आपको एक एजेंडा के तहत हटाना होता है।

उन्होंने कहा कि इतिहास को दोबारा लिखने का दूसरा तरीका इतिहास पर बहस करना है।

उन्होंने कहा, इतिहास के स्थापित तथ्यों का विरोध किया जा रहा है और बिना किसी साक्ष्य या आधार के नए तथ्य दिए जा रहे हैं। साक्ष्य काफी महत्वपूर्ण होता है। बगैर साक्ष्य के बयान देने की प्रवृत्ति बन गई है और इतिहास में साक्ष्य अटूट होता है। बिना साक्ष्य के आप कुछ नहीं कह सकते हैं।

हैदराबाद स्थित अध्ययन व अनुसंधान केंद्र (सीएसआर) और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) के सहयोग से सीईआरटी द्वारा अखिल भारतीय इतिहास सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close