IANS

चीन में एचआईवी, एड्स पीड़ितों की संख्या में इजाफा

बीजिंग, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन में एचआईवी और एड्स से पीड़ित लोगों की संख्या में 14 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अकेले 2018 की दूसरी तिमाही में एचआईवी और एड्स के 40,104 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से करीब 93.1 प्रतिशत लोग यौन संबंधों के माध्यम से इसके संपर्क में आए हैं।

जून के अंत तक एचआईवी और एड्स से पीड़ितों की संख्या 8,20,756 पहुंच गई, जबकि जून 2017 में यह संख्या 7,20,000 थी।

चीन के कुनमिंग शहर में एचआईवी और एड्स पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी वांग बिन ने कहा कि चीन में एचआईवी और एड्स के 80.4 मरीजों ने 2017 के अंत तक एंटी-वायरस उपचार प्राप्त किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग द्वारा जून तक के प्रदर्शित आंकड़ों से पता चला है कि जब से इस वायरस की खोज हुई है तब से चीन में कुल 2,53,031 लोगों की मौत इससे हुई है। हालांकि रक्त संचार द्वारा एसआईवी संक्रमण होने की संख्या घटकर शून्य हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close