टेनिस : फेनेस्टा ओपन 1 अक्टूबर से डीएलटीए में
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप एक अक्टूबर से दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय खिताब के लिए अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। दो सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंडर-18 वर्ग में भी लड़कों एवं लड़कियों के मैच खेले जाएंगे। लड़कों के अंडर-18 वर्ग में सिद्धांत भांटिया भाग लेंगे। वहीं भारत में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेघ भार्गव कुमार पटेल, अर्जुन खडे, आठवीं रैंकिंग के मनीष सुरेशकुमार और वीएम रंजीत पुरुष वर्ग में उतरेंगे।
टूर्नामेंट में अंडर-18 वर्ग में लड़कों एवं लड़कियों के मुकाबले एक से छह अक्टूबर तक होंगे। वहीं अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के मुकाबले सात से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
महिला वर्ग में पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली जील देसाई और महक जैन इस बार भी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं।