फेसबुक डेटा हैकिंग : सीनेटर का कांग्रेस से पूर्ण जांच का आह्वान
वाशिंगटन, 29 सितंबर (आईएएनएस)| फेसबुक के डेटा में सेंधमारी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें लगभग पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी की बात की जा रही है। फेसबुक के इस सेंधमारी की घटना को स्वीकार करने के बाद सीनेटर मार्क आर.वॉर्नर ने घटना की पूर्ण जांच का आह्वान किया है।
इंटेलिजेंस की सीनेट सिलेक्ट समिति के उपाध्यक्ष और सीनेट साइबरसिक्योरिटी कॉकस के सहअध्यक्ष वॉर्नर ने कहा कि यह उचित समय है कि कांग्रेस आगे आए और सोशल मीडिया यूजर्स की निजता की सुरक्षा के लिए तत्काल कोई कदम उठाए।
डेमोक्रेट वॉर्नर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, खबर है कि फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट खतरे में हैं। इस दिशा में जल्द जांच की जरूरत है।
कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद यह सुरक्षा में सेंधमारी की सबसे बड़ी घटना है। फेसबुक ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि हैकर्स ने फेसबुक के एक फीचर में तकनीकी खामी का फायदा उठाकर एक्सेस टोकेन की मदद से लगभग पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी की।