IANS

दवा विक्रेताओं के संगठन ने दी बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| दवा विक्रेताओं के संगठन ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रग्गिस्ट्स (एआईओसीडी) ने बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है।

संगठन के आह्वान पर देशभर के दवा विक्रेताओं ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में शुक्रवार को एक दिनी हड़ताल की। संगठन ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे।

सरकार की ओर से ई-फार्मेसी पर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन लाने के बाद दवा विक्रेता विरोध प्रदर्शन व हड़ताल पर उतर आए हैं।

एआईओसीडी के अध्यक्ष, जे. एस. शिंदे ने कहा, अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो एआईओसीडी के पास दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में राष्ट्रव्यापी बेमियादी हड़ताल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

उधर, ई-फार्मेसी कारोबारियों ने मंगलवार को कहा कि वे सरकार की ई-फार्मेसी पॉलिसी के मसौदे का समर्थन करते हैं और केमिस्ट्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का विरोध करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close