दिल्ली सरकार मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित करेगी
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| छह राज्यों के वित्त मंत्रियों ने शुक्रवार को तय किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश से संबंधित वित्तीय मुद्दों पर एक सहमति बनाई जाएगी।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, केरल, पंजाब और कर्नाटक के वित्त मंत्रियों और पुडुचेरी के मुंख्यमंत्री की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल भी इस प्रस्ताव से सहमत है।
दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने 15वें वित्त आयोग के भेदभावपूर्ण संदर्भ शर्तो और संघवाद से संबंधित अन्य वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी राजस्व संग्रह और भावी राजस्व संग्रह पर भी वित्त मंत्रियों ने चर्चा की।
उन्होंने कहा, ये सभी मुद्दे मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के एजेंडे में शामिल होंगे और इस आयोजन में देश के सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस मौजूदा वित्त आयोग के भेदभावपूर्ण संदर्भ शर्तो पर होगा।