फूडपांडा देश के 20 शहरों तक पहुंचा
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| फूड डिलीवरी कंपनी फूडपांडा ने अपने विस्तार अभियान के तहत 20वें शहर में प्रवेश कर लिया है। सात शहरों में फूडपांडा अपने डिलीवरी पार्टनर नेटवर्क के साथ पहले से सक्रिय है। अब फूडपांडा ने अपने डिलीवरी पार्टनर नेटवर्क के साथ 13 और शहरों में कार्य संचालन शुरू किया है। जिन नए 13 शहरों में सेवाएं शुरू की गई हैं उनमें जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, नासिक, नागपुर, मैसूर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम एवं कोयंबटूर शामिल हैं।
पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान 5000 डिलीवरी पार्टनरों के साथ-साथ इस प्लेटफार्म पर इन 13 शहरों में 3000 रेस्टोरेंट पार्टनर को जोड़ा गया है। फूडपांडा का उद्देश्य इन शहरों में अगले छह महीनों में डिलीवरी पार्टनरों की संख्या को बढ़ाकर 20,000 करना है।
20वें शहर में कंपनी के विस्तार पर फूडपांडा इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय जीवराजका ने कहा, देश भर में 20 शहरों में फूडपांडा के डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार करते हुए हमें विश्वास है कि हमारी आधुनिकतम तकनीक और विशिष्ट स्थानीय अंतर्दृष्टि, फूडपांडा को भारत का सबसे बड़ा भोजन डिलीवरी प्लेटफार्म बनाएंगे।
फूडपांडा ने यह भी घोषणा की कि इसकी मंशा अक्टूबर के अंत तक अपने नेटवर्क पर 60,000 अतिरिक्त डिलीवरी पार्टनर को सम्मिलित करने की है।