मोदी करेंगे शिक्षा प्रणाली पर कांफ्रेंस का उद्घाटन
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शिक्षा प्रणाली पर एक कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 350 उच्चतम शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक व कुलपति शामिल होंगे। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
‘कांफ्रेंस ऑन एकेडमिक लीडरशिप ऑन एजुकेशन फॉर रिसर्च’ के आयोजनकर्ता इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) और आरएसएस से संबद्ध भारतीय शिक्षण मंडल से संबंधित रिसर्च फॉर रिसर्जेस हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांफ्रें स की थीम भारतीय शिक्षा प्रणाली के सामने चुनौतियां है। इसके अलावा इसका थीम अकादमिक नतीजों को प्राप्त करने और शिक्षा के विनियमन के लिए आदर्श परिवर्तन के मद्देनजर एक योजना तैयार करना है।
कांफ्रेस को प्रधानमंत्री मोदी और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह संबोधित करेंगे।