बैडमिंटन : चेक गणराज्य ओपन के अगले दौर में शुभांकर, हर्षिल
बर्नो, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय खिलाड़ी शुभांकर डे और हर्षिल दानी ने अच्छा प्रदर्शन कर शुक्रवार को चेक गणराज्य ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में क्वालीफायर सिद्धार्थ प्रताप सिंह और मिथुन मंजुनाथ को भी सफलता हाथ लगी है।
वर्ल्ड नम्बर-60 शुभांकर ने पहले दौर में जर्मनी के वर्ल्ड नम्बर-100 काई स्काएफेर को 58 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-14, 10-21, 21-17 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में शुभांकर का सामना यूक्रेन के खिलाड़ी अर्तेम पोचतारोव से होगा।
हर्षिल ने बड़ा उलटफेर करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ल्ड नम्बर-221 भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में फ्रांस के वर्ल्ड नम्बर-73 लुकास क्लियरबाउट को 21-10, 17-21, 21-19 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में हर्षिल का सामना वर्ल्ड नम्बर-97 तुर्किश खिलाड़ी एमरे लाले से होगा।
इसके अलावा, एक अन्य क्वालीफायर भारतीय खिलाड़ी सिद्धार्थ ने अपने हमवतन बोधजित जोशी को 19-21, 21-14, 21-11 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश हासिल किया। अगले दौर में उनकी भिड़ंत स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी पाब्लो एबियान से होगी।
मिथुन ने भी पहले दौर में हमवतन और क्वालीफायर खिलाड़ी चिराग सेन को सीधे गेमों में 21-15, 21-9 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत जर्मनी के एलेक्जेंडर रोवर्स से होगी।