IANS

पर्रिकर डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

पणजी, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) ने राज्य के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इस तटवर्ती राज्य व देश के लिए उनके द्वारा किए योगदान के मद्देनजर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह सम्मान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से दिया गया और इसे पर्रिकर के बदले एनआईटी गोवा के निदेशक गणेश मुगेराया ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर नायडू ने कहा कि पर्रिकर देश के आदर्श राजनीतिज्ञों में से एक हैं।

नायडू ने कहा, मनोहर, जैसा कि मैं उन्हें शुरुआती दिनों से लेकर अब देखता हूं, एक अनुकरणीय पात्रों में से एक हैं। ईमानदार, अनुशासित, काफी नवाचारी और कैसे एक व्यक्ति जो कि देश का रक्षामंत्री था, वह अपने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए पद छोड़ देता है।

पर्रिकर फिलहाल नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। वहां उनका एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close