IANS
सबरीमाला पर अदालत का फैसला प्रगतिवादी : कांग्रेस
नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के फैसले को प्रगतिवादी बताते हुए कहा कि लैंगिकता के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,लैंगिकता या किसी अन्य चीज के आधार पर पूजा-अर्चना में भेदभाव नहीं किया जा सकता। सबरीमाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लैंगिक समानता की ओर एक प्रगतिवादी व स्वागत योग्य फैसला। जैसा कि समाज आगे बढ़ रहा है, तो हमारे धर्म, आस्था और कानून को भी आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद फौरन यह टिप्पणी की।
फैसले में कहा गया कि मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से रोका जाना उनके मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।