टेनिस कोर्ट पर कोचिंग मामले पर विचार करेगा विंबलडन : चेयरमैन
लंदन, 28 सितंबर (आईएएनएस)| टेनिस कोर्ट पर कोचिंग के मामले पर विंबलडन फिर से विचार कर सकता है। विंबलडन के चेयरमैन फिलिप ब्रूक ने यह जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रूक का कहना है कि इस मुद्दे पर गंभीर रूप से विचार करने का समय आ गया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ओपन के दौरान अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर अपने कोच के साथ इशारों से कोचिंग लेने के आरोप पर जुर्माना लगाया गया था। फाइनल मैच में हुई इस घटना के दौरान ब्रूक भी न्यूयॉर्क में थे।
उन्होंने कहा, हम इस पर परीक्षण करने वाले लोगों से यह सीखना चाहते हैं कि वह हमें यह विश्वास दिलाएं कि यह अच्छा विचार क्यों है? यह स्थिति हर किसी के लिए भ्रामक है।
ब्रूक ने कहा, विंबलडन और अन्य को लगता है कि इस मुद्दे पर गंभीर रूप से चर्चा करने का समय आ गया है और यह देखना बाकी है कि यह मामला कहां जाता है?
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लेविस ने ईएसपीएन को दिए बयान में कहा था कि विंबलडन ग्रैंड स्लैमों के दौरान टेनिस कोर्ट पर कोचिंग देने के खिलाफ है।