मप्र की राज्यपाल ने दिया चौंका देने वाला बयान, कहा-दाल बनाना सीख लें नहीं तो सास से होगी लड़ाई
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजगढ़ के कस्तूरबा बालिका छात्रावास में छात्राओं से सीधे बात कर दिए सास से लड़ाई न होने के टिप्स
नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजगढ़ के कस्तूरबा बालिका छात्रावास में छात्राओं से सीधे बात की। उन्होंने कहा की बेटियों को सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ही अच्छा नहीं होना चाहिए, बल्कि रसोई के काम भी आने चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आगे चलकर ससुराल जाना है वहां दाल न बना पाने पर सास से उनकी लड़ाई होगी।
राज्यपाल आनंदी बेन ने छात्राओं को बाल छोटे ना काटने की भी हिदायत दी, उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की शान है। आगे उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के साथ-साथ अगर दाल बनाना, सब्जी काटना, आटा गूंदना नहीं आया तो फिर यही ससुराल में झगड़े के कारण बनते हैं।
इसी के साथ उन्होंने छात्राओं से एस समूह बनाकर हॉस्टल में खाना बनाने को कहा। इसके बाद आनंदी बेन ने वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण किया। इतना ही नहीं राज्यपाल प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों के वार्ड में जा पहुंची और कोई जवाबदार न मिलने पर नाराजगी दिखाई।