यूरोपीय साहित्य सम्मेलन में 11 देशों के लेखकों ने की शिरकत
नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली में गुरुवार को पर्यटन दिवस के मौके पर आयोजित यूरोपीय लेखकों के साहित्य सम्मेलन ‘लॉन्ग नाईट बोफ लोतेरातुरेस’ में नौ यूरोपियन यूनियन देशों और दो गैर यूरोपियन यूनियन देशों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में सांसद मीनाक्षी लेखी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जिन्हें सीदी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।
सीदी फाउंडेशन के निदेशक चारू दास ने कहा, सीदी फाउंडेशन और स्पार्कल एंड होप ने दूतावासों की मदद से विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर साहित्य शिखर सम्मेलन किया, जिसमें ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, हंगरी, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवानिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड और चेकीया के लेखकों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा, लेखक पुस्तकें लिखने के साथ अपने अनुभव को साझा करते हैं। संस्कृति, भावनाओं, यात्रा और पर्यटन जैसी किताब लिखते समय उन्हें कई चीजों को अपने दिमाग में रखना होगा, जो किताबें लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
चारू दास के अनुसार यह पहल पर्यटन, कला और संस्कृति, स्वास्थ्य, योग, शिक्षा इत्यादि जैसे विभिन्न क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम बनाने के लिए थी।