केदारनाथ ट्रेकिंग पर गए IIT रुड़की के 24 छात्रों को सुरक्षित बचाया गया
22 सितंबर को ट्रेकिंग पर निकले इस दल में 19 छात्र और पांच पोर्टर थे शामिल
केदारनाथ की ओर ट्रेकिंग पर गए IIT रुड़की के 24 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 22 सितंबर को ट्रेकिंग पर निकले इस दल को मयाली टॉप होते हुए केदारनाथ पहुंचना था।
Uttarakhand: A group of 24 IIT Roorkee students have been safely rescued from near Gangi in Tehri district. The group was on a trek to Kedarnath & will be brought back to Ghuttu. A team of State Disaster Response Force (SDRF), Ghansali police & forest dept is with them.
— ANI (@ANI) September 26, 2018
ट्रेकिंग पर निकले 24 लोगों के इस दल में आईआईटी रुड़की के 19 छात्र और पांच पोर्टर थे। खराब मौसम होने के कारण स्थानीय पुलिस से दल का संपर्क टूट गया, जिससे इन्हें सही से लोकेट करने में मुश्किलें आ रही थी। खोए हुए दल को खोजने के लिए आईआईटी कॉलेज ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को सूचना दी, इसके के बाद पुलिस ट्रेकिंग दल से संपर्क साधने के प्रयास किए।
संपर्क टूट जाने की हालत में राज्य आपदा प्रबंधन बल, घंसाली पुलिस और वन विभाग की टीमों को इस दल की खोजबीन के लिए भेजा गया। टीमों ने इस दल के सभी लोगों को बुधवार को सुरक्षित बचा लिया।