राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों के बीच एबीसी के चेयरमैन का इस्तीफा
केनबरा, 27 सितंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) के चेयरमैन जस्टिन मिलने ने राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीबीसी ने गुरुवार को बताया कि जस्टिन ने उन खबरों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिनमें कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कुछ पत्रकारों की पत्रकारिता से खफा होकर उन्हें उन पत्रकारों को संस्था से निकालने को कहा था।
सरकार ने कंपनी द्वारा उसके कर्मियों पर दवाब बनाने की बात को खारिज किया है।
इससे पहले सोमवार को एबीसी की प्रबंध निदेशक मिशेल गॉथ्री को निकाल दिया गया था।
मिलने ने कहा कि उन पर केनबरा का कोई दवाब नहीं है और वह सार्वजनिक दवाब से बचने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, सरकार ने मुझसे कभी एबीसी से संबंधित कुछ भी करने के लिए नहीं कहा।
मिलने के खिलाफ आरोप लगने के बाद एबीसी के कर्मियों ने कंपनी की संपादकीय स्वतंत्रता बचाने को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया।