ट्रंप का चीन पर मध्यावधि चुनावों में हस्तक्षेप के प्रयासों का आरोप
संयुक्त राष्ट्र, 27 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर छह नवंबर को होने वाले कांग्रेशनल चुनावों में हस्तक्षेप के प्रयासों का आरोप लगाया। ट्रंप का कहना है कि चीनी उत्पादों पर वाशिंगटन द्वारा आयात शुल्क लगाए जाने पर प्रतिशोधस्वरूप चीन ऐसा कर रहा है।
ट्रंप ने परमाणु अप्रसार के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, यह खेदजनक है, हमें पता चला है कि चीन नवंबर में होने जा रहे मध्यावधि चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहा है।
ट्रंप ने कहा, वे मुझे पसंद नहीं करते क्योंकि मैं पहला राष्ट्रपति हूं, जिसने व्यापार को लेकर चीन को चुनौती दी है और हम व्यापार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम हर स्तर पर जीत रहे हैं। हम नहीं चाहते कि वे हमारे चुनावों में हस्तक्षेप करें।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिष में मौजूद चीन के विदेश मंत्री ने ट्रंप के इन आरोपों की निंदा की।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, हम किसी भी देश के घरेलू मामलों में न तो हस्तक्षेप करते हैं और न ही करेंगे। हम चीन के खिलाफ इस तरह के आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे।