अगले चार मैचों तक मैक्सिको टीम को प्रशिक्षण देंगे फेरेटी
मैक्सिको सिटी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील के रिकाडरे टुका फेरेटी अगले चार मैचों तक मेक्सिको की फुटबाल टीम के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
मैक्सिको राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ के इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, महासंघ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि फेरेटी की टीम टाइगर यूएएनएल के प्रबंधन ने अधिसूचित किया है कि फेरेटी 11 अक्टूबर को मोंटेरी, 16 अक्टूबर को क्वेरेटारो में होने वाले दो दोस्ताना मैचों में टीम के कोच रहेंगे लेकिन वह राष्ट्रीय टीम के स्थायी कोच नहीं होंगे।
इसके बाद फेरेटी नवंबर में होने वाले दो दोस्तानों मैचों में भी टीम के कोच रहेंगे।
मैक्सिको की राष्ट्रीय टीम इसी साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के बाद से बिना स्थायी कोच के है। जुआन कार्लोस ओसोरियो ने विश्व कप के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
महासंघ ने कहा, हमने कई लोगों के इंटरव्यू लिए हैं और जल्द ही नतीजे पर पहुंचेंगे।